Virat Kohli says, we were not 10 per cent of what Prithvi Shaw is at 18 | वनइंडिया हिंदी

2018-10-16 402

Virat Kohli says, we were not 10 per cent of what Prithvi Shaw is at 18. Virat Hailing the roles of 18-year-old Prithvi Shaw and 21-year-old Rishabh Pant in the two-Test victory over the West Indies, Kohli said they had been given free rein to play their natural games.
#ViratKohli #PrithviShaw #IndiaVSWestIndies

पृथ्वी की उम्र में हम उसके 10 % भी नहीं थे: विराट कोहली |विराट ने कहा, ''इस खिलाड़ी ने टीम में मिले मौके को बखूबी भुनाया है। वह इस सीरीज में ऐसा प्रतीत हुआ जैसा कि आपकी टीम को अच्छी शुरुआत के लिए जरूरत होती है।भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा, '18-19 साल की उम्र में वह (पृथ्वी) जो हैं, मुझे नहीं लगता कि हम में से कोई उसका 10 प्रतिशत भी रहा होगा।